Indore Solar City: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हमारा लक्ष्य इंदौर को क्लीन के साथ-साथ ग्रीन बनाना भी है। देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट शहर को सोलर सिटी बनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। हमने इसके लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। अगले 11 महीनों में शहर की 25 से 30 हजार छतों पर सोलर पैनल लगे हुए नजर आएंगे। पैनल लगाने वाले वेंडर को पूरी राशि चुकाएं। उनके खाते में तय सब्सिडी की राशि मात्र सात दिन में पहुंच जाएगी।
यह बात ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कही। वे मंगलवार को इंदौर स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की। बैठक में संभागायुक्त मालसिंह, मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, स्मार्ट सिटी सीइओ दिव्यांक सिंह भी शामिल हुए। प्रमुख सचिव दुबे ने कहा कि हम सिर्फ सोलर ऊर्जा पर ही नहीं बल्कि पवन ऊर्जा पर भी काम करेंगे। हमने शहर के हर नागरिक, व्यावसायिक संस्थान से अपील की है कि वे सौर ऊर्जा का उपयोग करें। इससे पर्यावरण की रक्षा भी होती है।
इंदौर स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक को संबोधित करते ऊर्जा विभाग प्रमुख सचिव संजय दुबे।
दुबे ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शासन सोलर पैनल पर दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाने जा रहा है। जितना खर्च सोलर पैनल लगाने में आता है, उतनी बचत पांच वर्ष में हो जाती है। इसके बाद अगले 20 वर्ष तक बिजली के खर्च से मुक्ति मिल जाती है। हम चाहते हैं कि इंदौर देश का ऐसा पहला शहर बने जिसके बारे में लोग कहें कि यह ऐसा शहर है जो सर्वाधिक स्वच्छ भी है और सर्वाधिक सोलर पैनल वाला भी।
महापौर ने कहा कि इंदौर सोलर सिटी बने, इसे लेकर हम प्रतिबद्ध है। हमने पूर्व में ही इसकी घोषणा भी की है। हमने इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार कर ली है। इंदौर में अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग बढ़े इसके लिए लक्ष्य तय किए गए हैं। इंदौरियों की आदत है कि जो ठान लेते हैं उस लक्ष्य को हासिल कर ही लेते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य को तय समय से पहले ही हासिल कर लेंगे। सभी 85 वार्डों, 22 जोन, तालाबों के किनारे, प्रधानमंत्री आवास योजना की बहुमंजिला इमारतों की विशाल छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। महापौर ने कहा कि शहर सीमा में आने वाले 29 गांवों वाले क्षेत्रों में हाईमास्ट सौर ऊर्जा से चलेंगे। कचरा गाड़ियों से भी सोलर सिटी के लिए आगे आने हेतु गीत, नारों का प्रसारण घर-घर तक किया जाएगा।