Indore Weather: अप्रैल में सताएगी गर्मी, पारा 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना… तापमान के साथ बढ़ेगी बिजली की मांग
मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। महीने के शुरू में सुबह और रात में तापमान कम होने से मौसम सुहावना लगा, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब ऐसा नहीं होगा। बादल छंटने के साथ ही भीषण गर्मी महसूस होना शुरू हो गई है।
Publish Date: Sat, 05 Apr 2025 10:59:10 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Apr 2025 03:55:44 PM (IST)
इंदौर में धूप से खुद को बचाने के लिए छाते का सहारा लेती युवतियां (फाइल फोटो)HighLights
- अगले सप्ताह तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी की संभावना
- अप्रैल माह में दिन का पारा 41 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है
- अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में लू चलने की आशंका जताई गई
नईदुनिया, इंदौर। इस माह की शुरुआत गर्मी से भले ही राहत भरी रही है, लेकिन अब सूरज ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। राजस्थान से आ रही उत्तर पश्चिमी हवाओं ने शहरवासियों को तपिश का अहसास कराना शुरू कर दिया है।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी तक मराठवाड़ा पर बने चक्रवाती हवाओं के घेरे के कारण अरब सागर से आ रही नमी के असर से बादल बने हुए थे और दिन में गर्मी से राहत मिल रही थी। अब कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है और मौसम खुला हुआ है।
इस वजह से अगले सप्ताह में इंदौर के दिन के तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। अप्रैल माह में इंदौर में दिन का पारा 41 से 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में इंदौर में लू चलने की आशंका व्यक्त की गई है।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - गर्मी सीजन के लिए अभी से एक्सप्रेस ट्रेनें फुल… यूपी-बिहार जाने वाली गाड़ियों में 3 महीने की वेटिंग
तापमान के साथ बढ़ेगी बिजली की मांग
- तापमान में वृद्धि के साथ बिजली की मांग भी लगातार बढ़ेगी। इस साल गर्मियों में शहर की बिजली मांग करीब 750 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली की मांग का आंकड़ा 725 मेगावाट के करीब पहुंचने के आसार है।
बढ़ती मांग के लिए बिजली कंपनी वितरण क्षमता बढ़ाने में जुटी है। इस बीच मेंटेनेंस भी शुरू हो गया है। इंदौर के शहरी क्षेत्र में इस समय बिजली की मांग करीब 450 मैगावाट है।
मई में तापमान के मध्य में बिजली की खपत वर्ष में सबसे ज्यादा होती है। 24 घंटे लगातार मांग बनी रहने और तापमान ऊंचा रहने से बिजली कंपनी की वितरण व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
तापमान बढ़ने के साथ गर्म होते ट्रांसफार्मरों और केबलों में फाल्ट की समस्या भी बढ़ जाती है। बिजली कंपनी दावा कर रही है कि गर्मियों के बीच बढ़ती मांग से इस साल वितरण में खलल नहीं पड़ेगा। ![naidunia_image]()
दो से चार घंटे मेंटेनेंस
इस बीच गर्मियों और आने वाली बरसात के पहले भी कंपनी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। कंपनी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 2 से 4 घंटे प्रतिदिन लाइन सुधार और ट्रांसफार्मर रिपेयर जैसे काम कर रही है। इसके चलते अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में दो से तीन घंटे तक बिजली गुल हो सकती है। कंपनी के अनुसार तय समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को असुविधा कम हो इसलिए सुबह-सुबह गर्मी बढ़ने से पहले मेंटेनेंस का काम होगा।
यहां भी क्लिक करें - मध्य प्रदेश में तेजी से गर्म हो रहा मौसम का मिजाज… गुजरात से सटे इलाकों में होने लगा लू का अहसास