कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल को इंदौर के सबसे स्वच्छ अस्पताल का अवार्ड
इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्ग ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल को दिया पुरस्कार।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 11:00:48 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jul 2023 11:02:18 AM (IST)

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल को शहर के सबसे स्वच्छ अस्पताल के अवार्ड से सम्मानित किया है। शहर के रवींद्र नाट्यगृह में एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के सौमिल भट्ट को यह पुरस्कार प्रदान किया। 6 बार से देश के सबसे स्वच्छ शहर रहने वाले इंदौर में सबसे स्वच्छ अस्पताल का अवार्ड पाना एक बड़ी उपलब्धि है। अस्पतालब प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक यहां सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं उलब्ध कराई जाती है।
गौरतलब है कि महानायक अमिताभ बच्चन ने जनवरी में ही निपानिया स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया था। इस मौके पर उद्योगपति अनिल अंबानी, चेयरमैन टीना अंबानी, जया बच्चन, बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और गणमान्यजन उपस्थित थे।
अमिताभ ने की थी इंदौर की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने तब इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश का सबसे स्वच्छ शहर तो है ही, अब सबसे स्वस्थ शहर भी बनेगा। आपको बता दें कि बीते कुछ माह में ही इंदौर स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल आसपास कई नए ओपीडी क्लीनिक शुरू कर चुका है। ओपीडी क्लिनिक में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गॅस्ट्रोएन्टेरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और कई अन्य विशेषज्ञताओं के लिए मेडिकल सलाह दी जा रही है।