
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर: राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बड़ा एक्शन लेते हुए पश्चिम बंगाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बच्चों के अश्लील वीडियो डाउनलोड कर वाट्सएप और टेलीग्राम चेनल पर सर्कुलेट कर रहे थे। गृह विभाग से मिलें अलर्ट के बाद सेल ने आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी है।
आरोपित आदिवासी बच्चों की देखभाल करने वाले ख्यात एनजीओ में नौकरी कर रहे थे। SP (साइबर) सव्यसाची सराफ के अनुसार राज्य साइबर सेल को NCME पोर्टल के माध्यम से बाल अश्लीलता की शिकायत मिली थी। पोर्टल भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
एक्सपर्ट ने संदिग्ध नंबरों की जांच की और आरोपित लक्ष्मीकांत अरुण बागड़ी निवासी अगरा गड़बेटाए पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल और प्रदीप मधई बागड़ी निवासी अगरा गड़बेटाए पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल को देवास खातेगांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक NGO में हाउस ब्रदर की नौकरी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल से 15 वीडियो रिकवर किए है जो विभिन्न साइट्स से डाउनलोड कर विभिन्न ग्रूप पर सर्कुलेट किए थे।
यह भी पढ़ें- MP Top News: BJP नेता हत्याकांड के दो आरोपी एनकाउंटर में घायल, मशहूर सिंगर अदनान सामी पर धोखाधड़ी का आरोप