इंदौर में लव जिहाद पर चला सरकार का बुलडोजर, आरोपी मोहसिन के दो अवैध मकान किए ध्वस्त
इंदौर जिले में छेड़छाड़, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और लव जिहाद के आरोपित मोहसिन खान के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। महूगांव नगर परिषद अंतर्गत मोहसिन के दो पुश्तैनी मकानों के अवैध कब्जे को प्रशासन के अमले ने ढहा दिया।
Publish Date: Wed, 15 Oct 2025 11:17:27 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Oct 2025 11:27:55 PM (IST)
एमपी में लव जिहाद पर चला सरकार का बुलडोजरHighLights
- धारनाका क्षेत्र में नाले पर बनाए गए थे मकान।
- केस दर्ज होने के बाद संगठन ने की शिकायत।
- शूटिंग एकेडमी की आड़ में किया था प्रताड़ित।
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू (इंदौर)। इंदौर जिले में छेड़छाड़, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और लव जिहाद के आरोपित मोहसिन खान के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। महूगांव नगर परिषद अंतर्गत मोहसिन के दो पुश्तैनी मकानों के अवैध कब्जे को प्रशासन के अमले ने ढहा दिया। कार्रवाई बुधवार को एसडीएम राकेश परमार, तहसीलदार विवेक सोनी, नगर परिषद सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
पुश्तैनी मकान नाले पर बने होने की शिकायत
महू कोतवाली थाने में एक शूटर युवती ने भी मोहसिन पर छेड़छाड़, अश्लील हरकत, एससी-एसटी एक्ट व धमकी देने को लेकर केस दर्ज कराया था। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने धारनाका क्षेत्र स्थित मोहसिन के मकान को ध्वस्त करने की मांग की गई थी। इस दौरान मोहसिन के पुश्तैनी मकान नाले पर बने होने की शिकायत भी की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने जांच की। प्रशासनिक जांच में मिली शिकायत सही पाई गई।