नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदाैर। शहर के पूर्वी क्षेत्र में विजय नगर स्थित निजी सोसायटी के पिछले तीन साल से ध्वनि प्रदूषण से परेशान है। इसको लेकर स्थानीय पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। वर्तमान में विजय नगर थाने में शिकायत कर चुके हैं। अब स्थानीय कलेक्टरेट में होने वाली जनसुनवाई और म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत करेंगे। बीसीएम हाइट्स रेसीडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष विकास अरोरा, सचिव विकास नरेड़ी, आदर्श मोदी, कर्नल वीके तलवार, आरसी गुप्ता, पीआर वागासकर, मनीष दुबे, हर्षवर्धन शिकारी, सुमेध सिंह ने बताया कि अपोलो टावर स्थित फर्जी कैफे द्वारा बहुत तेज संगीत रात 12 बजे तक बजाया जाता है।
इसकी शिकायत विजय नगर थाने पर की तो थाने वाले कहते है कि फर्जी कैफे को रात 12 बजे तक तेज संगीत बजाने की अनुमति कलेक्टर से मिली हुई है। इसी प्रकार पंचबालयति जैन मंदिर और हनुमान मंदिर में सुबह और शाम को होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में लाउड स्पीकरों पर तेज आवाज में आयोजन होते हैं। इससे बुजुर्गों और बच्चों को सोने में दिक्कत होती है। किसी को बीपी, शुगर, ह्दय रोग संबंधी समस्या हैं तो वे जल्दी सोते हैं। उनको आराम की जरूरत होती है।
इसी प्रकार बच्चें पढ़ाई करने के साथ ही जल्दी सोते है, क्योंकि उन्हें स्कूल जाने के लिए सुबह जल्दी उठना होता है। इससे स्थानीय बहुत परेशान होते हैं। इसका जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए। ध्वनि प्रदूषण नियम, 2000 के तहत लाउडस्पीकर का आवासीय क्षेत्र में बहुत कम आवाज पर बजना चाहिए। अब रहवासी कलेक्टरेट में होने वाली जनसुनवाई, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सीएम में शिकायत करेंगे।
मंदिर में होने वाले पूजा पाठ अनुष्ठान लाउड स्पीकर पर कम आवाज में बजना चाहिए। मंदिर वालों को समय सीमा में बजाना चाहिए, जिससे किसी को परेशानी न हो। ध्वनि प्रदूषण नियम के तहत फर्जी कैफे से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर पुलिस को कार्रवाई करने का अधिकार है। - एसएन द्विवेदी, क्षेत्रीय अधिकारी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण
इसे भी पढ़ें... MP Politics: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर पर सांसद-विधायकों ने लिया मालवी व्यंजनों का स्वाद