RTO Indore: स्कूटर चालक परेशान, बुक नहीं हो रही एचएसआरपी प्लेट
RTO Indore: परिवहन विभाग ने साइट पर अधिकृत नहीं किया डीलर, शोरूम भी हुए बंद।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 11:39:14 AM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jan 2024 01:58:14 PM (IST)
एचएसआरपी प्लेट RTO Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 1984 में लांच हुए काइनेटिक होंडा स्कूटर की कंपनी और शोरूम शहर में बंद हो चुके हैं, लेकिन सैकड़ों स्कूटर शहर की सड़कों पर अभी भी दौड़ रहे हैं। इन स्कूटरों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। वाहन पोर्टल पर आनलाइन नंबर प्लेट बुकिंग करने पर कंपनी का नाम तो दिखाई दे रहा है, लेकिन प्लेट लगाने के लिए विभाग ने डीलर ही अधिकृत नहीं किया गया। इस वजह से नंबर प्लेट नहीं लग पा रही।
परिवहन विभाग ने सभी वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया है। वाहन पर एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहन चालक से जुर्माना वसूलने का प्राविधान किया गया है। ऐसे में वाहन स्वामी एसएचआरपी की बड़ी संख्या में बुकिंग करवा रहे हैं।
परिवहन विभाग ने नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य तो कर दिया, लेकिन बंद हो चुके वाहन निर्माता कंपनियों के वाहनों में नंबर प्लेट लगाने के लिए डीलर ही नियुक्त नहीं किया।
काइनेटिक होंडा स्कूटर के मामले में भी ऐसा ही हो रहा है। काइनेटिक होंडा एमपी 09 वाय 8085 के वाहन स्वामी विजय चौधरी का कहना है कि आनलाइन साइड पर वाहन की
नंबर प्लेट की बुकिंग नहीं हो रही है। शहर में शोरूम भी नहीं है, जहां पर जाकर नंबर प्लेट लगा सके। पुरानी शेवरले कंपनी की कार का शहर में कोई डीलर नहीं है, लेकिन इसके बाद भी नंबर प्लेट घर आकर कार में लगाकर चले गए।
विभाग को किए कई मेल
विजय चौधरी का कहना है कि काइनेटिक होंडा की एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं बनने पर वाहन पोर्टल की साइड पर दिए गए कस्टमर केयर पर काल किया। यहां से भी कोई मदद नहीं मिली। कस्टमर केयर वालों ने स्थानीय आरटीओ को शिकायत करने की बात कही। यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। राज्य और केंद्र के साथ परिवहन विभाग और आरटीओ तक को मेल कर चुके है, लेकिन इसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया।
सभी वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लगाई जाना है। यदि काइनेटिक होंडा स्कूटर की एचएसआरपी नंबर प्लेट की बुकिंग नहीं हो रही है, तो मामले को दिखवाती हूं।
- अर्चना मिश्रा, एआरटीओ