नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई के बाद गायब हो गए थे। 2 जून को शिलांग की खाई में राजा की लाश मिली थी और अब सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सोनम गाजीपुर के नंदगंज में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। सोनम ने पहले अपने घरवालों को इसकी सूचना दी और उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहां की पुलिस से हमें पता चला।
फिलहाल हमने उसे नंदगंज ढाबे से लाकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है और पूछताछ की जा रही है। सोनम और इंदौर के रहने वाले उसके पति राजा रघुवंशी 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद लापता हो गए थे।
यह भी पढ़ें : अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाह से प्यार करती थी सोनम रघुवंशी
मेघालय पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोनम को भी करेगी अरेस्ट।
सोनम नंदगंज के काशी चाय जायका ढाबा पर रात में करीब एक बजे पहुंची थी। ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया कि वह पैदल आई थी। उसने मोबाइल फोन मांगा और भाई से बात की और फिर रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई ने साहिल से गाजीपुर में ढाबे का पता पूछा। इसके करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई।
सोनम रघुवंशी 23 मई के बाद से लापता थी, वह शिलांग से करीब 1100 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर कैसे पहुंची इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोनम रात में सफर करती थी, ताकि उसे कोई पहचान ना सके। वह गोरखपुर पहुंचकर नेपाल भागने की फिराक में थी।