नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शिलांग में पति राजा रघुवंशी के साथ लापता हुई सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। सोनम ने अपने भाई गोविंद को रात दो बजे वीडियो कॉल करके इसकी जानकारी दी। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या करवाई है, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है। इस जांच में इंदौर पुलिस भी शामिल थी।
इधर सोनम द्वारा राजा की हत्या में शामिल होने की बात सामने आने पर राजा के परिवार ने उसके फोटो फाड़ दिए। उधर सोनम के पिता का कहना है कि मेघालय पुलिस उनकी बेटी को फंसा रही है। इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए।
मेघालय पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोनम को भी करेगी अरेस्ट।
2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शिलांग के पास खाई में शव मिला था। गोविंद ने सोनम के मिलने की जानकारी राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को भी फोन करके दी है। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर पुलिस को सोनम एक ढाबे के पास मिली। उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इधर शिलांग पुलिस और सोनम के भाई गोविंद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाह से प्यार करती थी सोनम रघुवंशी
मेघालय के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी कि सोनम और तीन लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने राजा की हत्या की सुपारी दी थी।
मेघालय के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।
मेघालय पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के बाद सोनम और राजा दोनों के परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि सोनम ने राजा की हत्या करवाई है। सभी बार-बार यही कह रहे कि पहले सोनम से बात हो जाए। हम सभी यह जानना चाहते हैं कि हत्या किसने करवाई है। सोनम के पिता का कहना है कि मेघालय पुलिस इस मामले में फंस रही है, हो सकता है कि इसके पीछे कोई साजिश हो। सोनम को फंसाया जा रहा है।
घटना का एक आरोपी आनंद कुर्मी बीना के एक गांव से गिरफ्तार हुआ है। शिलांग से पहुंची पुलिस टीम के साथ बीना खिमलासा पुलिस ने कारवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शिलांग पुलिस ने ललितपुर के चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है। ये युवक एक ही परिवार के हैं। शिलांग पुलिस चार गाड़िया से आई थी ललितपुर। कोतवाली महरौनी अंतर्गत चौकी गांव से की गिरफ्तारी। इंदौर में रहते थे गिरफ्तार आरोपित। कुछ दिन पहले ही सभी आए थे ललितपुर। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश राजपूत सहित उसके परिवार के सदस्य बताए गए हैं।