नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर: दीपावली पर चोरी-लूट और ठगी करने वाला गिरोह अचानक सक्रिय हो गया है। कईं वाहनों के कांच फोड़ कर चोरी कर चुका है। कईं लोगों से टक्कर मारने का आरोप लगाकर रुपये ऐंठ रहा है। पुलिस FIR दर्ज करने से बच रही है। कुछ मामलों में आवेदन लेकर पीड़ितों को टरकाया जा रहा है।
कांच फोड़ने वाला गैंग तो खरीदारी करने वालों पर नजर रखता है। जैसे ही लोग कार पार्क करते हैं कांच फोड़ कर लैपटाप, मोबाइल, दस्तावेज और नकदी से भरा लेकर फरार हो जाते हैं। MIG थाना क्षेत्र में सोमवार को डाक्टर मनीष जैन के साथ घटना हो गई। स्कीम-74 (विजयनगर) निवासी मनीष ने एबी रोड़ पर लोटस शो रूम के समीप कार खड़ी की थी। कुछ ही देर में बदमाश कांच फोड़ कर लैपटाप, 57 हजार कैश, पांच बैंक के डेबिट कार्ड, चेकबुक, घर की चाबियां, पेनकार्ड, आधार कार्ड आदि चुरा लिए।
पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह ठक-ठक गैंग ने सदर बाजार थाना क्षेत्र में विंध्याचल नगर निवासी अशोक रुनीजा की कार से बैग चुरा लिया। रुनीजा कार (MP 09 HE 1059) से घर जा रहे थे। पोलोग्राउंड के समीप एक व्यक्ति ने कार का दरवाजे पर हाथ मारा और रोक कर टक्कर मारने का आरोप लगाया। रुनीजा बात में व्यस्त हो गए और गैंग के दूसरे सदस्य ने सीट पर रखा बैग गायब कर दिया। बैंक में मोबाइल, चेकबुक, आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि दस्तावेज रखे थे।
यह भी पढ़ें- MP में इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, बंद मिला क्लिनिक का फायर एक्सटिंग्शर, बाल-बाल बचे लोग
एक कार सवार के साथ बायपास पर ठगी की कोशिश की गई। ठक-ठक गैंग ने टक्कर मारने का आरोप लगाकर कार रोकना चाही। कार चालक समझ के और उसका वीडियो बनाने लगे। बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। बाइक पर आगे पीछे नंबर भी नहीं थे। जानकारों के मुताबिक गैंग उत्तर भारत से आती है। शहर के लाज या बाहरी क्षेत्र में रुक कर इसी तरह वारदात करती है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और आर.के. सिंह भी मौजूद रहे। सीपी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान देने और पटाखा दुकानों की निगरानी के लिए भी सख्त निर्देश दिए।