MP Board 10th 12th Result 2022 Out: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शासकीय बाल विनय मंदिर की सजल जैन ने 12वीं की प्रवीण्य सूची में ह्यमेनिटीज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में इंदिरा विद्या मंदिर की कशिश वलेचा दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 80.5 प्रतिशत रहा, वहीं प्राइवेट विद्यार्थियों का परिणाम 40.9 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं में नियमित छात्रों का परिणाम 61.66 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट छात्रों में 30 फीसद रहा।
इंदौर के शासकीय बाल विनय मंदिर की सजल जैन ने 12वीं की प्रवीण्य सूची में ह्यमेनिटीज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। #mpboardresult2022 #MPBoardResults #Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/dl5t9JeqJm— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 29, 2022
10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार कुल 59.4 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जो कम ही है। पिछले साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं का रिजल्ट 100 फीसद रहा था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं नहीं हुई थी। इस साल दसवीं का 59.4 फीसद रिजल्ट है जो कि पिछले तीन-चार साल के मुकाबले इस साल कम है। वहीं 12वीं में 72 फीसद इस साल का रिजल्ट है जो कि दो-तीन सालों के मुकाबले बेहतर है
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का करीब एक महीने का इंतजार आखिर खत्म हो गया है। मंडल ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। साथ ही दो साल बाद मंडल ने दोनों कक्षाओं के लिए प्राविण्य सूची भी जारी कर दी है।
यहां भी क्लिक करें: एमपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इंदौर में करीब 146 केंद्र बनाए गए थे। इंदौर जिले में एमपी बोर्ड स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के 79838 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इन विद्यार्थियों में नियमित और स्वाध्यायी दोनों विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें भी 10वीं में 36 हजार 754 नियमित और 7033 स्वाध्यायी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि 29 हजार 352 नियमित और 6699 स्वाध्यायी विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। दो साल बाद परिणाम घोषित हुए हैं। दोपहर एक बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड। इसके अलावा प्रदेश और जिला स्तर की प्राविण्य सूची भी जारी कर दी गई है।
यहां भी क्लिक करें: एमपी बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए यहां भी क्लिक करें
इन वेबसाइट्स पर देखे रिजल्ट
मप्र बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। विद्यार्थी इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं। यह वेबसाइट्स हैं -
www.mpresults.nic.in
www.mpbse.mponline.gov.in
www.mpbse.nic.in
रिजल्ट जारी होने से पहले सभी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने शुभकामनाएं दीं।