
अरविंद शर्मा, इटारसी । 'हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां उस दुकानदार की व्यथा और उसके विरोधी कदम पर सटीक बैठती है, जिस दुकान के भरोसे वो अपना परिवार पालता है उसी दुकान की छत से पिछले छह साल से मल-मूत्र रिस रहा है। दुर्गंध का आलम यह है कि दुकान में बैठना तो दूर ग्राहक का खड़ा होना भी दूभर है। व्यवस्था को दुरुस्त करने वालों से मिन्न्तें करते जब वह थक गया तो दुकान को ही शौचालय बनाने का फैसला कर विरोध का बिगुल फूंक दिया।
दरअसल, होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर में नगर पालिका कार्यालय के नीचे बनी दुकानों में नपा के शौचालय का गंदा पानी पिछले छह सालों से जमा हो रहा है। दुकानदार तमाम शिकायतें करके थक चुके हैं, लेकिन नपा अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। अंतत एक दुकानदार अमित कापरे ने विरोध का नया तरीका अपनाया।
सोमवार की सुबह दुकान खोली और शौचालय का सामान रखा, गैंती चलाकर भूमिपूजन कर अपनी दुकान में सार्वजनिक शौचालय का सांकेतिक शुभारंभ कर दिया। यही नहीं उन्होंने बाकायदा दुकान पर शौचालय का फ्लैक्स टांगा और साउंड सिस्टम से नपा अधिकारियों को शौचालय का उपयोग करने के लिए संगीतमय ढंग से आमंत्रित भी किया। व्यवस्था को कुंभकर्णी नींद से जगाने का उनका यह नायाब तरीका थोड़ी देर में पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया। आनन-फानन नपा अधिकारी आए और कार्यालय का शौचालय जल्द से जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया।
छह साल में सुनवाई नहीं
कापरे ने कहा कि यह अकेले उनकी नहीं, बल्कि पूरे मार्केट की समस्या है। बारिश में पूरी गली में पानी लबालब भरा जाता है। ओवरफ्लो नालियों का गंदा पानी दुकानों तक पहुंचता है। नपा कार्यालय के शौचालय की पाइप लाइन सालों से फूटी हुई है। अधिकारियों के साथ स्वच्छता एप पर भी आधा दर्जन बार शिकायत की गईलेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में मुझे प्रदर्शन का यह तरीका अपनाना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पूरे देश में स्व्चछता अभियान चला रहे हैं, वहीं इस शहर की सबसे जिम्मेदार इकाई ही अपने मुंह पर कालिख पोतकर बैठी है। ऐसी नगर पालिका जो खुद अपना शौचालय बरसों में ठीक नहीं कर पाई, वह शहर को स्वच्छ बनाने में किस हद तक गंभीर होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
इनका कहना है
जल्द ही नपा के शौचालय का टूटा हुआ पाइप एवं लीकेज बंद कराया जाएगा। अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। उस जगह के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ।