Jabalpur Crime News : पोती के विवाह के लिए जमा रकम ले भागी चिटफंड कंपनी
पाई-पाई जोड़ी गई रकम को चिटफंड कंपनी के कर्ताधर्ता हड़प कर चंपत हो गए। घटना पनागर थाना क्षेत्र की है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 01 Apr 2021 06:32:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Apr 2021 08:38:21 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पोती के विवाह के लिए पाई-पाई जोड़ी गई रकम को चिटफंड कंपनी के कर्ताधर्ता हड़प कर चंपत हो गए। घटना पनागर थाना क्षेत्र की है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
ब्याज मिलने का दिया लालच : पनागर पुलिस ने बताया कि खमरिया निवासी राधा बाई पटेल के पति की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद घर में कुल जमापूंजी चार लाख रुपये उसने पोती के विवाह के लिए संभाल कर रखे थे। उसके साथ बेटा व पोती रहती हैं। इसी बीच 31 अक्टूबर 2015 को गगन श्रीवास्तव ने उनसे संपर्क किया। उसने बताया कि कैमूना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी में रकम जमा करने पर अच्छा खासा ब्याज मिलता है। उसने कहा कि पोती के ब्याह के लिए जो रकम संभाल कर रखी है उसका निवेश करने पर हर माह ब्याज मिलेगा। सोसायटी में जमा रकम सुरक्षित रहेगी और हर माह मिलने वाले ब्याज की रकम से घर का खर्च चलता रहेगा। गगन की बातों में आकर उसने पोती के ब्याह के लिए रखी गई रकम सोसायटी में जमा कर दी। चार जनवरी 2020 से सोसायटी से ब्याज मिलना बंद हो गया। उन्होंने एजेंट गगन से संपर्क किया तो वह गुमराह करने लगा और फिर संपर्क खत्म कर दिया। इस बीच पता चला कि कंपनी के कर्ताधर्ता पनागर से भाग चुके हैं। कंपनी की अन्य शाखाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस ने सोसायटी का कार्यालय खोलने वाले प्रदीप अस्थाना के विरुद्ध धारा 420 एवं 6 मप्र निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है।