जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से हरिद्वार के बीच शुरू हुई नई स्पेशल ट्रेन को यात्री मिलने लगे हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की समयावधि तय कर दी है। अब यह ट्रेन जबलपुर से हरिद्वार के बीच 26 फेरे लगाएगी। इतना ही नहीं यदि ट्रेन को पर्याप्त यात्री मिलते रहे तो इसकी समयावधि बढ़ा दी जाएगी।
दरअसल जबलपुर से हरिद्वार के बीच ट्रेन चलाने की मांग पिछले पांच सालों से की जा रही थी जो जुलाई में पूरी हो गई, लेकिन स्पेशल ट्रेन होने की वजह से ट्रेन को यात्री मिलने पर असमंजस था, पर पिछले बुधवार को रवाना हुई हरिद्वार स्पेशल को जबलपुर से ही 75 फीसदी पैसेंजर मिले।
यात्री बढ़े तो समयावधि बढ़ेगी
जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन के किराए में साधारण ट्रेन की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा किराया देने पड़ता है। जानकारों का कहना था कि एक ओर जहां देशभर में स्पेशल ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे हैं, कहीं इस ट्रेन का हाल भी दूसरी स्पेशल ट्रेनों की तरह न हो, लेकिन यह ट्रेन यात्रियों को पसंद आ रही है। यही वजह है बुधवार को जबलपुर से हरिद्वार जाने वाली स्पेशल ट्रेन में मंगलवार को ही 55 फीसदी सीटें भर गईं। ऐसे ही यात्री रहे तो इस ट्रेन के फेरे फिर 5 से 6 माह के लिए बढ़ा दिए जाएंगे।
इलाहाबाद न जाने से परेशानी
इस ट्रेन को जबलपुर से हरिद्वार के बीच चलाया जा रहा है, लेकिन इलाहाबाद रूट न होने से यात्रियों को इलाहाबाद के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिल सकी है। ट्रेन का रूट बांदा से बदल जाता है, जबकि जबलपुर के यात्रियों को उम्मीद थी कि जबलपुर-हरिद्वार के साथ ही उन्हें जबलपुर से इलाहाबाद के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। अभी जबलपुर से एक भी ट्रेन इलाहाबाद के लिए जनरेट नहीं होती हैं। सभी ट्रेनें मुंबई से जबलपुर आकर इलाहाबाद जाती हैं।
जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इस ट्रेन के 26 फेरे लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को फायदा होगा। - मनोज गुप्ता, सीनियर डीसीएम कोचिंग
Weather Updates : मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू, अगले कुछ दिनों तक ऐसा होग