सावधान रहें: बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दिया झांसा, 54 हजार रुपये की ठगी
पुलिस के अनुसार महिला ने कुछ दिनों पहले ही बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से एक महिला फोन आया था और क्रेडिट कार्ड की ल ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 10 Jul 2024 08:12:05 AM (IST)Updated Date: Wed, 10 Jul 2024 03:52:56 PM (IST)
महिला ने जब बैंक में इसकी पतासाजी की तो यह सामने आया कि बैंक से कोई भी कॉल नहीं किया गया था। -सांकेतिक चित्र।HighLights
- अज्ञात महिला ने ही कर ली महिला के साथ ठगी।
- ओटीपी बताने के बाद खाते से निकल गई राशि।
- अब मामले की जांच में जुटी है जबलपुर पुलिस।
नईदुनिया प्रतिनिधि,जबलपुर। बैंक का कर्मचारी बनकर एक महिला ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की लालच देकर एक अज्ञात महिला ने खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए।
बैंक से किया पता, तो मिला यह जवाब
इस मामले में क्रेडिट कार्ड धारक महिला ने जब बैंक में इसकी पतासाजी की तो यह सामने आया कि बैंक से ऐसा कोई भी कॉल नहीं किया गया था। मदनमहल पुलिस ने बताया कि सोमवार को बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने वाली वर्तिका अपार्टमेंट निवासी तरिषि वर्मा धोखाधड़ी की शिकार हो गई है, जिसमें उसे 45 हजार की चपत लगी है।
महिला ने बताया था खुद को बैंक कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि महिला ने 8-10 दिन पहले बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। सोमवार की सुबह उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। दूसरी ओर से बात करने वाली महिला ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। इस दौरान महिला ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देने की बात कही।
![naidunia_image]()
इस पर उक्त महिला ने उसके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी बताने को कहा। इस बातचीत के दौरान इस महिला ने ओटीपी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन दूसरी ओर से बात करने वाली शातिर महिला ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।
पांच बार में कट गए 45 हजार
पीड़ित महिला के मोबाइल पर ओटीपी आया, जिसे मोबाइल पर दूसरी ओर से बात करने वाली महिला को बता दिया। ओटीपी बताते ही उसके खाते से पांच बार में 45 हजार रुपए कट गए। पीड़ित महिला तुरंत बैंक पहुंची, तो यह सामने आया कि उसके साथ किसी अज्ञात महिला ने धोखाधड़ी की है।