नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: विजय नगर में जेडीए ओंकार प्रसाद तिवारी नगर के जीरो डिग्री पर स्थित होटल वेलवेट इन में बुधवार को पुलिस ने छापा मारा। जहां, पर देह व्यापार संचालित होना पाया गया है। होटल के कमरे में एक युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। कार्रवाई में होटल संचालक प्रदीप मिश्रा सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है। संचालक के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है।
बता दें कि होटल में अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी। बुधवार को लार्डगंज थाना के दल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस कर्मी जैसे ही होटल के अंदर पहुंचे, वहां स्टाफ इधर-उधर भागने लगा। पुलिस ने होटल के कमरों की जांच शुरू किया तो पहले रोकने का प्रयास किया।
जांच के दौरान एक-एक कर कमरे के दरवाजे खुलवाएं तो वहां एक कमरे में दो युवतियां मिली। एक अन्य कमरे में जीवन पांडे नाम का युवक एक युवती के साथ मिला। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। मौके से होटल प्रबंधक प्रदीप मिश्रा, उपभोक्ता जीवन पांडे और तीन युवतियों को पकड़ा गया। पकड़ी गई युवतियों की आयु 22 से 30 वर्ष के मध्य है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: नाबालिग से Social Media पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, डिलीवरी के बाद खुला मामला
पुलिस को आरंभिक छानबीन में पता चला है कि होटल में काफी समय से अनैतिक गतिविधियों का संचालन हो रहा था। आरोपित प्रबंधन होटल पहुंचने वाले पुरुषों को युवतियों के फोटो दिखाता था। उनके द्वारा पसंद की गई युवती के आधार पर मूल्य तय होता था।
यह भी पढ़ें: Jabalpur Conversion: इलाज के नाम पर बीमार हिन्दू महिला का धर्मांतरण, नहीं मानी तो दी धमकी, FIR दर्ज
छानबीन में पता चला है कि होटल में दूसरों और प्रदेशों की युवतियां भी आती-जाती रहती थीं। किसी भी युवती को ज्यादा दिनों तक रोककर नहीं रखा जाता था। युवतियों को ठहरने का प्रबंधन होटल के ही अलग कमरे में होता था। यहां पहचान छिपाकर भी उपभोक्ताओं को ठहरने के लिए कमरा दिया जाता था। पुलिस ने सारा रिकार्ड भी जब्त किया है।