MP Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र के अंदर के फोटो वायरल करना पड़ा भारी, पीठासीन अधिकारी निलंबित
जबलपुर में मतदान केंद्र के अंदर के फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने पीठासीन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ...और पढ़ें
By Bharat MandhanyaEdited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Fri, 19 Apr 2024 01:49:58 PM (IST)Updated Date: Fri, 19 Apr 2024 01:49:58 PM (IST)
पीठासीन अधिकारी निलंबितHighLights
- जबलपुर में पीठासीन अधिकारी निलंबित
- मतदान केंद्र के फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में किए थे शेयर
- जांच में सही पाई गई शिकायत
MP Lok Sabha Election 2024 नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर में जारी लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच चुनावी ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र के अंदर के फोटो शेयर करना भारी पड़ गया। जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रतन कुमार ने मतदान केन्द्र के अंदर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल नम्बर से किसी वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किए थे। मामले में अधिकारियों को शिकायत मिलने पर जांच करवाई गई। जिसके बाद सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फोन जब्त कर जांच की जो शिकायत सही पाई गई।
वर्जित है मोबाइल का उपयोग
बता दें कि मतदान केंद्र में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित है। नियम का उल्लंघन करने पर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।