
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तिलवारा थाना क्षेत्र में घाना स्थित मेखला रिसोर्ट में हुए युवती की हत्या को लेकर अब छठवें दिन भी पुलिस आरोपित को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस टीम ने बिहार प्रांत के पटना जिले में आरोपित के व्यापारिक साझेदार जितेंद्र कुमार और व्यावसायिक मैनेजर सुमित पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में अभी पुलिस को कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। अब साझेदार के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेेगी।
ज्ञात हो कि आठ नवंबर को मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर पांच में युवती का शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में की थी। उसके साथ अभिजीत पाटीदार ने कमरा बुक किया था, जो युवती की हत्या करने के बाद फरार हो गया। होटल कर्मचारियों ने कई घंटे तक बंद कमरे से हलचल नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी, मसके बाद होटल का कमरा खोला गया जहां खून से सनी लाश मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने फरार अभिजीत को हत्या का आरोपित मानकर उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद इंस्ट्राग्राम में आरोपित ने मृत युवती की आइडी के जरिए होटल के कमरे में हुए घटनाक्रम के वीडियो अपलोड किए, जिसमें वह युवती की खून से सनी लाश के पास खड़ा था और कमरे में तेज संगीत चल रहा था। माना जा रहा है कि आरोपित ने ही युवती का गला धारदार हथियार से रेता था। उसने संदेश के जरिए युवती द्वारा बेफवाई करने का दावा किया था। बताया जाता है कि अभिजीत ने इंटरनेट मीडिया में दिए संदेश में बिहार के पटना में खुद का व्यवसाय चलाने की बात कहीं थी। उसके अनुसार उसके व्यापारिक साझेदार के कहने पर ही उसने शिल्पा की हत्या की। शिल्पा उसके साझेदार और उसे ब्लेकमेल कर रही थी।
कार मालिक से सवाल-जवाब:
बिहार की दो लग्जरी कारों के नंबर तस्वीर में नजर आ रहे थे। इसके बाद एक पुलिस टीम को बिहार भेजी गई, जिसने पतासाजी के बाद कार के मालिक जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिया है। जितेंद्र आरोपित का व्यापारिक साझेदार भी है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अभिजीत पाटीदार बिहार में करीब एक माह तक जितेंद्र कुमार के घर पर रुका था। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र कुमार और व्यावसायिक मैनेजर सुमित पटेल को भी हिरासत में ले लिया। दोनों संदेहियों को जबलपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। सीएसपी बरगी की प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पटना में अभिजीत के व्यावसायिक साझेदार को जितेंद्र और मैनेजर सुमित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जरूरी हुआ तो उन्हें जबलपुर लाया जाएगा।