
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अब एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सुधारेंगे। वे उचित मूल्य की दुकानें समय पर खुलवाने से लेकर उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न का वितरण करने की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। यह निर्देश कलेक्टर सौरव सुमन ने बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम को उचित मूल्य दुकानों की नियमिततौर पर निगरानी करनी होगी तथा व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
उन्होंने खाद्यान्न का उठाव-वितरण, धान उपार्जन, खाद की उपलब्धता व वितरण, रिंग रोड के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई में में प्रगति और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डा़ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, विमलेश सिंह तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े।प्राथमिकता से करें निराकरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 15 दिसम्बर तक खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने की हिदायत खाद्य विभाग तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को दी। वहीं राशन वितरण से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन से मिली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा। कलेक्टर ने हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों को आवेदक की संतुष्टि के साथ और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने कहा। उन्होंने नगर निगम एवं राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों के निराकरण पर और ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि शिकायतों के संबंध में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इनका निराकरण आवश्यक है।