नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: शेयर बाजार में पैसे लगाकर मोटा लाभ कमाने के चक्कर में कई लोग हर रोज अपने लाखों रुपये गवां रहे हैं। इसके साथ ही वे ऐसे ठगों के झांसे में भी आ जा रहे हैं, जो मोटा लाभ दिलवाने का वादा करते हैं और कहीं का नहीं छोड़ते। ऐसे ही शहर के अधारताल निवासी एक दंपती ने मोहल्ले में रहने अपने एक परिचित को शेयर बाजार में निवेश पर मोटे लाभ का झांसा दिया। उन्हें 9 लाख 43 हजार 482 रुपये का चूना लगा दिया।
जानकारी के अनुसार, जय प्रकाश नगर निवासी आलोक कुमार जैन (58) की मोहल्ले में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव और उनकी पत्नी निशा से पहचान थी। दंपती ने एक दिन कहा कि यदि वे निवेश करेंगे तो उन्हें निवेश की गई राशि का 10 प्रतिशत तक प्रतिमाह ब्याज के रूप में लाभ होगा। आलोक उनकी बातों के झांसे में आ गए।
यह भी पढ़ें: Morena Honor killing: 'मामा' से करना चाहती थी शादी इसलिए दादा ने ही कर दी हत्या, पिता खड़ा देखता रहा
आलोक कुमार ने संजीव को 7 लाख 58 हजार रुपये और निशा को 3 लाख रुपये दिए। इसमें से संजीव ने 4 लाख 62 हजार 15 रुपये और निशा ने 1 लाख छह हजार 501 रुपये वापस लौटाए। उनके दिए गए शेष चार लाख 89 हजार 485 रुपये वापसी नहीं किए। आलोक की पत्नी ने संजीव को एक लाख रुपये अलग से दिए थे, वह भी वह हड़प गया। रुपये वापस मांगने पर दंपती टालमटोल करने लगे।
यह भी पढ़ें: Jabalpur: Hotel Velvet Inn में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, छापे में 3 महिला समेत 5 को पकड़ा
इसी बीच आसपास बातचीत करने पर आलोक को पता चला कि दंपती ने कुछ और लोगों से भी निवेश के नाम पर रुपये लिए। उसके बाद उन्हें पूरे रुपये नहीं लौटाए। अनुज शर्मा से 2 लाख रुपये लेकर 1 लाख 14 हजार 997 रुपये ही वापस किए। नीलम तिवारी से साढ़े 4 लाख रुपये लिए थे, जिसमें से 2 लाख 29 हजार रुपये भी हड़प गए हैं। आरोपित दंपती संजीव एवं निशा के विरुद्ध एफआइआर पंजीबद्ध की गई।