नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर (Snake Bite in MP): जबलपुर समेत प्रदेशभर में लगातार हो रहीं सर्पदंश (सांप का काटना) से मौतें ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले साल करीब ढ़ाई हजार लोगों की मौत सिर्फ सर्पदंश (Sarpdansh) से हुई, जिसके बाद अब इसे स्थानीय आपदा (local disaster) घोषित कर दिया गया है।
बारिश के दिनों में सर्पदंश से मौतों का आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक सांपों के प्राकृतिक निवास में पानी भर जाने से सर्पदंश की घटनाएं इस मौसम में बढ़ती हैं। इस दौरान सांप ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और मानव बस्तियों के नजदीक आ जाते हैं।
पंचायत सदस्यों, सिविल डिफेंस, आपदा मित्र वॉलंटियर और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए सर्पों के विभिन्न प्रजातियों की पहचान, सर्पदंश के प्राथमिक उपचार एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इधर कृषि विभाग द्वारा इसके लिए हर गांव में चौपाल और स्थानीय कार्यक्रमों में सर्पदंश से बचाव सन्बंधी प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इंदौर में हीराबाग के फ्लैट में 14 दिन रुकी थी Sonam Raghuvanshi, टीवी पर देखती थी अपनी खबर... रोज मिलने आता था राज
इसके अलावा प्रशिक्षित स्नेक कैचर्स, सर्प मित्रों की पंचायत एवं वार्ड स्तर पर उनकी तैनाती तथा हेल्प लाइन नंबर जारी करना और पंचायत तथा वार्ड कार्यालय स्तर पर हेल्प लाइन नंबर जारी करने के लिए भी कहा गया है।