
नईदुनिया न्यूज़, झाबुआ-बोलासा। जिले की ग्राम पंचायत पिठड़ी के अंबापाडा में 2 मई से 8 मई तक श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन संपन्न हुआ। बुधवार के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस बीच में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 2.32 पर हेलीकॉप्टर से कथा स्थल पहुंचे। हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया। श्रीमद् भागवत कथा वाचन कर रहे पंडित कमल किशोरजी नगर का स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस समय में हर जगह भागवत कथा होना चाहिए। मैं गुरुदेव के श्री चरणों में प्रणाम करते हुए क्षमा चाहता हूं कि कथा के बीच में उपस्थित हुआ हूं। अतः में गुरुदेव से एक क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में समस्त गौशालाओं की राशि को दुगना की जाएगा जिससे गौ माता का संरक्षण हो सके सभी देवता शरीर धारण कर पृथ्वी पर अवतीर्ण हुए। ठीक उसी तरह आज हमारे बीच गुरुदेव देवताओं के रूप में पधारे है।

सभी लोगों को गौ रक्षा करने से 33 करोड़ देवताओं का लाभ मिलता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर गो माता पालना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर बनने से श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं। मोदी इस देश के लिए गौरव बढ़ा रहे हैं, मोदी का देश में एक भी मकान नहीं है मोदी जो कर रहे हैं देश के लिए कर रहे हैं।
यहां उपस्थित समस्त सनातनियों से मैं अपील करता हूं कि वह अपने सनातन में ही रहे किसी के बहकावे मैं ना आकर धर्म परिवर्तन करें। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन मंत्री नागरसिंह चौहान अन्य नेता उपस्थित थे।
श्रीमद् भागवत गीता के आयोजन की खास बात यह रही की प्रतिदिन महाप्रसादी का आयोजन चला जिसमें अलग-अलग गांव के लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से भंडारा किया। जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
कथा में रोचक बात यह रही कि इस क्षेत्र के मालव माटी के संत कमल किशोरजी नगर के मुखारविंद से धर्म की ज्ञान गंगा का सतत प्रवाह प्रवचन चले उनकी शैली मालवी भाषा मैं होने से श्रद्धालुओं को खूब भा गई मालवी भाषा में भजनों का भक्तों ने खूब आनंद उठाया।
दूर-दूर प्रदेशों से आने वाले भक्तों ने सत्संग का पूरा लाभ उठाया। प्रतिदिन श्रीमद् भागवत गीता का प्रवचन इतनी जोर-शोर से रहे की पंडाल भी छोटा पड़ गया लेकिन ज्ञान गंगा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, साउंड और टेंट की माकूल व्यवस्थाएं की गई। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कथा मानी जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अंबापाड़ा पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। संत श्री कमल किशोरजी नगर के आशीर्वचन लिए।