
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। प्रगति धीमी रहने और काम में रुचि न लेने पर उन्होंने 17 बीएलओ सुपरवाइजर और 61 BLO को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
एसडीएम चतुर्वेदी ने मतदान केंद्र क्रमांक 61 से 80 के नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पीएचई जितेन्द्र गुप्ता को भी कम प्रगति तथा फोन न उठाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 24 नवंबर को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएलओ ऐप में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य 40 प्रतिशत से कम पाए जाने पर 17 बीएलओ सुपरवाइजर को एईआरओ के समक्ष जवाब देने का नोटिस दिया गया है।
इसी प्रकार, मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 61 BLO को भी नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उनके मतदान केंद्रों पर डिजिटाइजेशन कार्य 30 प्रतिशत से भी कम पाया गया। सभी संबंधित बीएलओ को एईआरओ के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- मेडिकल टीम की छापेमारी में हड़कंप, अपात्र प्रैक्टिसनर्स फरार, दो क्लिनिक सील... एक्सपायरी दवाइयां बरामद
यह भी पढ़ें- SIR की उल्टी गिनती शुरू, अब 11 दिन शेष, अगर आपके पास भी हैं सवाल? आसान भाषा में समझिए हर जवाब