
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी: कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में शिकायत करने पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। वहां पर मौजूद लोगों ने उससे पेट्रोल की बाटल छीनते हुए बचाया।
जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद धुरी गांव निवासी भारत पटेल पिता हीरालाल पटेल अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था। उसका कहना था कि गांव के कुछ दबंग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। भारत का कहना है, कि जब वह पुलिस से दबंगो की शिकायत करने जाता है तो पुलिस भी उंसके साथ मारपीट करती है। विगत ढाई वर्षो से परेशान है।
इसी को लेकर मंगलवार की दोपहर को भारत पटेल कलेक्ट्रेट कार्यालय शिकायत करने पहुंचा,जहां उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही होने से उसने अचानक से थैले में रखी पेट्रोल की बाटल अपने ऊपर उड़ेल ली और आत्मदाह का प्रयास किया। वहां पर मौजूद लोगों ने बाटल छीन ली।
घटना से कलेक्टर कार्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई और भारत पटेल को तत्काल जिला चिकित्सालय से पहुंची एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और उसकी शिकायत के संबंध में भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत... स्कूल में महिला के साथ पकड़ाया शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद टीचर निलंबित