
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। माधव नगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर आधी रात को बदमाश बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। कुछ ही देर में घटना की जानकारी पुलिस को लगी, लेकिन तब तक बदमाश मशीन सहित ओझल हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बैंक की एटीएम में उस दौरान लगभग 11 लख रुपए कैश मौजूद था।
सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी, एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर जांच करने पहुंचा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार माधव नगर गेट के सामने बरगवां रोड पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम और बैंक दोनों है। रात दो से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाश पहुंचे और रस्से के सहारे मशीन को खींचकर लोडर वाहन में लादकर ले गए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे कर दिया था।

लगभग आधे घंटे बाद घटना की जानकारी पुलिस को लगी। रात को ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आसपास चोरों की तलाश की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखे गए, लेकिन बदमाश किस रास्ते से होकर गुजर गए यह पुलिस पता नहीं लगा सकी है। सुबह एसपी अभिनव विश्वकर्मा, एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी बुलाए गए हैं। एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसी घटनाएं दूसरे जिले में भी हुई है और उनसे भी संपर्क साधा जा रहा है। घटना के दौरान मशीन में 11 लाख रुपये मौजूद था। पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में लगाई गई है।