
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। नकली नोट के मामले में खंडवा पुलिस की टीम आरोपित मौलाना जुबेर अंसारी को नासिक जेल से लाने के लिए प्रयासरत है। मालेगांव पुलिस द्वारा उसे 13 नवंबर को न्यायालय में पेश करने के बाद से वह महाराष्ट्र की नासिक जेल में है। खंडवा जिले की जावर पुलिस न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर मौलाना जुबेर और साथी नाजिर अंसारी को खंडवा लाएगी।
आरोपित को लाने की कोशिश
आरोपितों को लाने के लिए तीन दिनों से जावर पुलिस की टीम मालेगांव और नासिक के चक्कर लगा रही है। संभवत: सोमवार उसे न्यायालय से अनुमति के बाद खंडवा लाया जाएगा। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि टीम न्यायालय से अनुमति के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर आरोपित को रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी।
खंडवा के जावर थाना अंतर्गत करीब एक पखवाड़े पूर्व पेठिया से करीब 20 लाख रुपये के नकली नोट पकड़ाने के मामले में जावर पुलिस और इस मामले में गठित एसआइटी अब आरोपित जुबेर अंसारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। महाराष्ट्र के मालेगांव में गिरफ्तार मौलाना जुबेर को खंडवा लाने के बाद इस रैकेट में शामिल अन्य लोग और सरगना का खुलासा हो सकेगा।
जांच एजेंसी और पुलिस तलाश में जुटी
विदित हो कि नकली नोट रैकेट का मास्टर माइंड बुरहानपुर का निलंबित डॉक्टर प्रतीक नवलखे होने की जानकारी के बाद वह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की जांच एजेंसी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।