Train Cancel News: नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पलवल-मथुरा के बीच नान-इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया जा रहा है। भुसावल मंडल से चलने वाली ट्रेनों पर इसका प्रभाव है।
ट्रेन नंबर 11057 दादर-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी 24 से तीन फरवरी तक, ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रेस 23 जनवरी से छह फरवरी तक, ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी से 24 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 12148 हज़रत निज़ामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस एक से 24 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 12171।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार सुपर एक्सप्रेस 22 जनवरी से एक फरवरी तक, ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर एक्सप्रेस 23 जनवरी से दो फरवरी 24 तक, ट्रेन नंबर 12629 यशवंतपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 23 जनवरी से एक फरवरी तक, ट्रेन संख्या 12630 हज़रत निज़ामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 जनवरी से सात फरवरी तक रद रहेगी।
ट्रेन नंबर 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 21 जनवरी से चार फरवरी तक, ट्रेन नंबर 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 23 जनवरी से छह फरवरी तक, ट्रेन नंबर 12751 नांदेड़-जम्मू तवी हमसफ़र एक्सप्रेस यात्रा 26 जनवरी से दो फरवरी तक, ट्रेन नंबर 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस 26 जनवरी और चार फरवरी को रद रहेगी।
ट्रेन नंबर 12753 नांदेड़-हज़रत निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 23 जनवरी और 30 जनवरी, ट्रेन संख्या 12754 हज़रत निज़ामुद्दीन-नांदेड़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 जनवरी और 31 जनवरी, ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हज़रत निज़ामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 12 व 19 जनवरी और दो फरवरी को रद कर दिया।
ट्रेन नंबर 12782 हज़रत निज़ामुद्दीन-मैसूर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 15 जनवरी, 22 जनवरी और पांच फरवरी को रद रहेगी। इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनों को रद किया गया है। ये रखरखाव मेगा ब्लाक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। अधिकारियों ने कहा-यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग दें।