
Mandsaur News नईदुनिया न्यूज, सीतामऊ। मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुवासरा विधानसभा में खेल प्रतिभाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन स्टेडियम मंजूर किए गए थे। इसमें से सुवासरा और कयामपुर का स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन सीतामऊ में एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम में अब तक निर्माण कार्य भी पूरे नहीं हो पाए। अब तक इस मैदान में ना तो खिलाड़ी पहुंच पा रहे हैं, नहीं यहां किसी प्रकार की सुविधा होने के चलते खेल प्रतियोगिताएं हो पा रही हैं।
एक करोड़ रुपए की लागत से यहां स्टेडियम का निर्माण हुआ, लेकिन इस स्टेडियम को सिर्फ खेल मैदान का स्वरूप दे दिया गया है एवं निर्माण कार्य के नाम पर यहां अब तक सिर्फ बाउंड्रीवाल एवं कुछ कमरे बनकर तैयार हुए हैं, इसका भी अभी तक लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन लोकार्पण से पूर्व ही भवन की दीवारों में लंबी-लंबी दरारें आ चुकी है और रखरखाव के अभाव में रात के समय यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण अंचल में खेल से जुड़े आयोजन वर्तमान में सीतामऊ नगर के श्रीराम विद्यालय मैदान पर निर्भर है। वर्तमान में फिर से एक आयोजन यहां होने जा रहा है, जबकि मैदान के तीन ओर विद्यालय स्थित है और उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी इस तरह के आयोजनों से परेशान होते हैं। विद्यालय के नजदीक क्रिकेट आयोजन होने से बच्चे कैसे पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे? जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
सीतामऊ के सुरखेड़ा रोड पर शासन द्वारा एक करोड़ रुपए से स्टेडियम बनाया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और कछुआ चाल के चलते उक्त स्टेडियम में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है। असुविधाओं के चलते खिलाड़ी वहां जाना ही पसंद नहीं करते। एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह स्टेडियम सिर्फ पटाखा बाजार लगाने के काम आ रहा है।