Mandsaur News: युवक ने अपनी विवाहित प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी, 9 माह पहले गांव से साथ भागे थे
युवक प्रेमिका पर दबाव बना रहा था कि बड़ोद थाने पर जाकर बयान दें दें ताकि पुलिस उस पर से प्रकरण हटा ले।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 10 Mar 2023 10:00:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Mar 2023 10:33:28 PM (IST)

Mandsaur News: मंदसौर। एक युवक ने अपनी विवाहित प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। दोनों 9 माह पहले अपने-अपने गांव से भागे थे।
इसी दौरान युवक प्रेमिका पर दबाव बना रहा था कि बड़ोद थाने पर जाकर बयान दें दें ताकि पुलिस उस पर से प्रकरण हटा ले। पर प्रेमिका का कहना था कि अगर बड़ोद गई तो स्वजन आने नहीं देंगे। इसी पर हुए विवाद में युवक ने होटल के कमरे में उसकी हत्या कर दी और भाग गया। बाद में होटल स्टाफ कमरा साफ करने गया तो हत्या का पता चला।
सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया कि शुक्रवार को सुवासरा बस स्टैंड पर स्थित मोती महल होटल के कमरा नंबर 108 में ममता बागरी का शव मिला। इस मामले में पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपित 24 वर्षीय तूफान पुत्र बापूलाल बागरी निवासी बागरीखेड़ा को पकड़ लिया।
तूफान बागरी ने पुलिस को बताया कि ममता बागरी और तूफान 9 माह पहले साथ में भाग गए थे। ममता की गुमशुदगी रिपोर्ट थाना बड़ौद पर की गई थी। ममता बागरी को इसी मामले में बड़ौद थाने पर बयान देने जाना था। इसलिए दोनों सुवासरा आकर होटल मोती महल में कमरा लेकर रुके थे।
यहां शुक्रवार सुबह ममता बयान देने से मना करने लगी और बोली कि यदि मैं बड़ोद गई तो घर वाले मुझे ले जाएंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। तभी गुस्से में आकर तूफान ने ममता का गला घोटकर हत्या कर दी।