नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना: जिले के बागचीनी क्षेत्र के बदरपुरा में 19 साल की युवती की सोमवार रात गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिस समय हत्या हुई, तब माता-पिता भी साथ थे और रिश्तेदार की तेरहवीं से घर लौट रहे थे। पिता ने छोटे भाई के दो सालों सौरभ-गौरव और एक युवक रवि कड़ेरा पर हत्या के आरोप लगाए हैं, हालांकि दादा ने जमीन के विवाद में हत्या बताई है।
जानकारी के अनुसार, मृतका 11वीं की छात्रा थी और घर की सबसे बड़ी बेटी थी। परिवार में उसकी दो छोटी बहनें भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को हत्या में ऑनर किलिंग की भी शंका नजर आ रही है, क्योंकि बदरपुरा रवि के साथ मलिश्का के प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है वहीं बांसी गांव के सौरभ-गौरव के मोबाइल की लोकेशन घटना स्थल के पास नहीं मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदरपुरा गांव निवासी माखन कड़ेरा पत्नी और 19 साल की बेटी मलिश्का के साथ बलेरा गांव में तेरहवीं में शामिल होने गया। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब माखन बाइक पर पत्नी व बेटी को लेकर आ रहा था। माता-पिता का अरोप है, कि बदरपुरा गांव से एक किलोमीटर पहले चौराहे पर बाइक पर आए चार लोगों ने घेर लिया। कट्टे से मलिश्का के सिर में तीन गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पिता ने पुलिस को बताया कि जैसे ही हमलावरों ने बाइक रोकी, तभी मलिश्का ने कहा कि मैंने इसे पहचान लिया है, यह कौन है, इसके बाद बदमाशों ने फायर कर दिए। आरोप है कि घटनास्थल पर पुलिस देरी से पहुंची, कई घंटे थाने में बैठने के बाद भी हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दादा सिरनाम सिंह का कहना है कि 8 साल पहले परिवार के ही भीकम कड़ेरा से आठ लाख रुपये में छह बीघा खेत खरीदा था, जिसकी अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई। भीकम का बेटा रजिस्ट्री नहीं करना चाहता, इसलिए भीकम के बेटे ने यह हत्या की है।
यह भी पढ़ें:सिवनी : 28 टन ज्वलनशील तरल बेंजीन से भरा टैंकर कुरई घाटी में पलटा, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड
वहीं पिता माखन कड़ेरा का आरोप है, कि उसके भाई देवेंद्र के साले सौरभ और गौरव निवासी बांसी गांव ने दो साल पहले डेढ़ लाख रुपये उधार लिए। यह राशि ब्याज सहित बढ़ गई तो सौरभ-गौरव रुपये लौटाने तैयार नहीं हैं, इन्होंने बदरपुरा गांव के ही रवि कड़ेरा और एक अन्य के साथ मिलकर हत्या की है।
इस हत्या को लेकर जौरा एसडीओपी नितिन बघेल का कहना है कि पिता जिस तरह घटनाक्रम बता रहे हैं, जिन पर आरोप लगा रहे हैं, वह पूरी तरह संदिग्ध लग रहा है। इसलिए जांच जारी है, तब तक मर्ग का प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही इसमें हत्या की धाराओं में केस दर्ज होगा। जल्द ही हत्या का खुलासा होगा, आरोपित भी पकड़े जाएंगे।