नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। इस साल बारिश (MP Weather) ने न सिर्फ फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि कई सड़कों की हालत खराब कर दी है। बरसात के पानी के तेज बहाव के साथ सड़कों के किनारे बह गए हैं, कईयाें जगह सड़क का आधा हिस्सा भी पानी के साथ बह गया है। ऐसी सड़कों पर रात के समय सफर करना कब बड़े हादसे का कारण बन जाए, अब यही भय स्थानीय लोगों को सता रहा है।
नेशनल हाईवे 552 से जुड़कर मुंगावली से देवगढ़ तक की सड़क, जिससे 20 से अधिक गांवों का आवामन है। यह सड़क बीहड़ क्षेत्र से होकर गुजरती है, जहां कई बरसाती नाले हैं। अतिवर्षा और बाढ़ के कारण बागचीनी से देवगढ़ के बीच यह सड़क कई जगह जर्जर हो चुकी हैं। सड़क के किनारों का कटाव हो गया है, तीन से चार जगह तो हालत यह हुई है, कि सड़क के नींचे से मिट्टी बह गई, उसके बाद सड़क का आधा हिस्सा भी धंस गया। दो जगह सड़क का आधा हिस्सा पानी के साथ बह गया।
सड़क जर्जर होने से मुंगावली, मेवदा, हरीसिंह का पुरा, केथोदा, नेहरवाली, साटा, झील, कांशपुरा, हरदोकी, गलेथा, गुड़ा चम्बल, भैंसरोली, पायथा, बागचीनी, छिलवाद, भगतपुरा, बाबड़ी, टिकरी, मोधनी, नंदपुरा, देवगढ़ आदि गांवों में ट्रक जैसे भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। केवल छोटी कार, छोटे सवारी वाहन ही सड़क से निकल पा रहे हैं। अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो कटाव बढ़ेगा और छोटे वाहनों का भी रास्ता बंद हो जाएगा। खाईनुमा इन गड्ढों से रात के समय हादसों का डर रहता है, क्योंकि रात में यह दिखाई नहीं देते।
इसे भी पढ़ें... MP में गाय को बचाने में पलटी कार, इंदौर ADM का पूरा परिवार घायल, बेटा गंभीर