
नईदुनिया न्यूज, नरसिंहपुर: नरसिंहपुर शहर के पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर रात एक युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो गुरुवार को सामने आया है। शराब के नशे में धुत कुछ बदमाशों ने युवक पर लात-घूंसों, डंडे और जूते से बेरहमी से हमला किया था, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई थी।
विवाद पुलिस पेट्रोल पंप के सामने गाड़ियों के टकराने को लेकर शुरू हुआ था। पीड़ित, जो 28 वर्षीय भटिया टोला मंडी में लेवर का काम करता है, की बाइक आरोपियों की कार में लग गई थी, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनय पिता राहुल प्रजापति (21 वर्ष) और समर्थ पिता राकेश दुबे (18 वर्ष) निवासी इतवारा बाजार के रूप में हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि विवाद की वास्तविक वजह और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें- MP के खंडवा जिला अस्पताल में युवती को छेड़ने का आरोप, भीड़ ने की युवकों की पिटाई, दो घंटे चला हंगामा
यह भी पढ़ें- Cyber Pension Scam: सरकारी वेबसाइटों से डेटा चुराकर पेंशनरों से ठगी, झारखंड से MP तक फैला साइबर जाल