नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर (Narsimhapur MP Crime News)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना के झोतेश्वर चौकी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 14 जून की रात की बताई जा रही है। बगासपुर निवासी युवक ने आरोप लगाया कि उसे दो परिचितों ने धोखे से बुलाया।
उसका एक दोस्त बीच-बचाव करने आया तो तीन अन्य आरोपितों ने दोनों के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे निर्वस्त्र किया गया और प्राइवेट पार्ट और सीने पर लात मारी गई। मारपीट की घटना में उस समय थाने में एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन वीडियो में नजर आ रहे तीनों आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से कर्मचारी ने किया दुष्कर्म
पीड़ित ने बताया कि उसके साथ आमिर, शहजाद और जैद ने बेरहमी से मारपीट की। आमिर ने पाइप से और शहजाद व जैद ने लात-घूसों से मारपीट की। पीड़ित ने चश्मदीद गवाहों के नाम भी शिकायत में दिए लेकिन पुलिस ने काई कार्रवाई नहीं की।
अब एएसपी संदीप भूरिया का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। आरोपितों पर 15 जून को ही मामला दर्ज हो चुका है। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इसलिए अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई।