नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना। कहते हैं कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। आज पन्ना में फिर एक युवा किसान अभिलाष और उनके तीन साथियों की किस्मत रातोंरात बदल गई, जब उन्हें जरुआपुर की एक निजी खदान से एक शानदार 4 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला। उन्होंने यह कीमती हीरा जिला हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
बता दें कि अभिलाष ने अपने साथियों, राजेश मजूमदार और दिलीप कुमार मिस्त्री, के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर जरुआपुर निजी खेत मे खदान लगाई थी और कड़ी मेहनत के बाद आज उन्हें सफलता मिली। इस सफलता से उत्साहित किसान अभिलाष ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल वे आगे भी खदान लगाने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिस दिलीप मिस्त्री के नाम पर यह हीरे का पट्टा था, उन्हें पहले भी एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े हीरे मिल चुके हैं। हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी बाजार में अच्छी मांग है। इसे आगामी नीलामी में शामिल किया जाएगा। नीलामी के बाद साढे 11 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बची हुई राशि किसान के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- MP News: रातोंरात चमकी एक मजदूर की किस्मत, खुदाई के दौरान मिला 40 लाख रुपए का 11.95 कैरेट का हीरा
बता दे कि हीरा की अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस माह रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से 1 अगस्त से आज दिनांक तक कुल 6 नग हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए गए हैं, जिनका वजन 16 कैरेट 21 सेंट है। उन्होंने बताया कि इन सभी हीरो को आगामी नीलामी में रखा जाएगा, जिसमें इन्हें खरीदने के लिए देश के कोने-कोने से हीरा व्यापारी आएंगे।