राजगढ़। जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण व मरीजों की संख्या को देखते हुए विद्या भारती द्वारा यह तय किया गया है कि जिले के नगरीय क्षेत्रों संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों को कोविड सेंटर बनाने के लिए प्रशासन को सौंपे जाएंगे। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों के 20 भवन सौंपने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। साथ ही वाहनों की सूचि भी सौंपी है। कहा है कि जरूरत लगने पर इन भवनों-वाहनों का उपयोग किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम एवं वैकसिनेशन हेतु जन जागरण अभियान चलाने को लेकर विगत दिनों विद्या भारती मध्यभारत की एक प्रांत स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्ना हुई। बैठक में प्रांत के संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी एवं प्रांत प्रमुख डॉ. रामकुमार भावसार ने कहा कि प्रदेश में तेजी से फैल रही इस महामारी की रोकथाम एवं वैकसिनेशन हेतु जन जागरण अभियान चलाने संबंधी कार्य में स्वयं आगे बढ़ कर शासन-प्रशासन के साथ अपनी सहयोगी भूमिका सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रांत संगठन मंत्री के उक्त निर्देशानुसार प्रांत के सभी जिला केन्द्रों पर तत्काल प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक कोविड हेल्प ग्रुप गठित कर ग्रुप के सदस्यों द्वारा संबंधित जिले के कलेक्टर से मिलकर जिले में विद्या भारती द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित होने वाले चयनित सरस्वती शिशु मंदिरों के भवन, वाहन एवं अन्य उपयोगी संसाधनों की सूची उपलब्ध करवाकर उनका उपयोग वैकसिनेशन सेंटर-क्वारंटाइन सेंटर के रुप में करने हेतु आग्रह करने का क्रम जारी है। इसी क्रम में शनिवार को राजगढ़ जिले के कोविड हेल्प ग्रुप के सदस्य एवं विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के सह-सचिव चंद्रकांत त्रिपाठी, सरस्वती विद्या मंदिर राजगढ़ के व्यवस्थापक संदीप सोनी एवं राजगढ़ विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द दुबे द्वारा जिले में संचालित होने वाले 20 चयनित नगरीय एवं ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के भवन, वाहन एवं अन्य उपयोगी संसाधनों की सूची के साथ इन विद्यालयों को प्रशासन द्वारा कोविड हेल्प केयर सेंटर के रुप में उपयोग करने संबंधी पत्र कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को दिया। पत्र के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम में प्रशासन के सहयोग हेतु विद्या भारती द्वारा स्वप्रेरणा से आगे आने के इस आग्रह का स्वागत करते हुए विद्या भारती के प्रांतीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया एवं ग्रुप द्वारा उपलब्ध करवाए गए जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के संसाधनों को अपनी कार्ययोजना में यथोचित स्थान देने तथा आवश्यकतानुसार उनके उपयोग करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।