Rajgarh News नवदुनिया न्यूज, ब्यावरा। फर्जी टीसी बनकर दो युवक ट्रेन में उगाही कर रहे थे, कुछ यात्रियों से पैसे भी ऐंठ लिए लेकिन यात्रियों की सतर्कता से इन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बताया जाता है कि मक्सी-रूठियाई ट्रैक पर चलने वाली देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में दो फर्जी युवक टीसी बनकर उगाही करते पाए गए। जनरल कोच में बिना ड्रेस और नशे की हालत में उन्होंने कई यात्रियों से 1000 तो कई से 500 रुपये वसूल लिए। जब लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने ट्रेन के ब्यावरा स्टेशन पहुंचते ही हंगामा कर दिया।
बीती रात्रि को रेल स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रूकी तो यात्रियों ने दोनों को पकडक़र स्टेशन मास्टर को सूचित किया। इस बीच एक युवक मौका पाकर ट्रेन के ही दूसरे कोच में भाग निकला। ट्रेन महज पांच मिनट के लिए रुकी थी। दूसरे नशे में धुत युवक को रेलवे पॉइंट्स मैन की टीम ने पुलिस को सौंपा।
यात्रियों ने बताया कि ये दोनों युवक काफी देर से खुद को टीसी बताकर उगाही (वसूली) कर रहे थे। उनकी ड्रेस ढंग की नहीं थी और बोल-चाल की भाषा सही नहीं लगी तो यात्रियों को संदेह हुआ और उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस बीच पाइंट्स मैन राजेश मेवाड़े और उनके दो अन्य साथियों ने आरोपी युवक को पकडक़र जीआरपी को सौंपा।
जीआरपी ने पकड़े गए युवक पंकज जाटव निवासी ग्राम सिकला थाना बरोत बागपत यूपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन नाम मात्र की कार्रवाई की। उनका कहना है कि यह ट्रेन में अटेंडर है जबकि वह जनरल कोच में था और एसी कोच में अटेंडर हमेशा रहते हैं।