मां का बड़बड़ाना नहीं आता था पसंद तो मारा चाकू, बेटे को आजीवन कारावास
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मां की हत्या का दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हत्यारे बेटे ने मां के बड़बड़ाने से तंग आकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 09:57:20 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 09:57:20 PM (IST)
मां का बड़बड़ाना नहीं आता था पसंद तो मारा चाकूनईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मां की हत्या का दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हत्यारे बेटे ने मां के बड़बड़ाने से तंग आकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अमजद अली ने हत्यारे पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी अधिरोपित किया है।
खुद को मरना चाहता था, मन बदला तो मां को मारा
घटना वर्ष 2023 में 14 अगस्त को अंजाम दी गई। भंवरगंज ब्यावरा में उमराव शाक्य की पत्नी सजनबाई की हत्या की गई थी। मौके पर उसका बेटा जयकिशन शाक्य मौजूद था, जिसे लोगों ने कहते सुना कि मां की बड़बड़ाते रहने की आदत से परेशान होकर वह खुद मरना चाहता था। उसका मन बदल गया और उसने चाकू से अपनी मां को ही मार डाला।