
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम: कलेक्ट्रेट में मंगलवार को एक युवक का दिल और हिम्मत दोनों एक साथ टूटते नजर आए। प्रेमिका को उज्जैन आश्रय स्थल भेजे जाने की खबर सुनते ही 20 वर्षीय युवक फफक पड़ा। जैसे ही युवती को सरकारी गाड़ी में बैठाया गया, युवक दौड़ पड़ा- रोता, चीखता, गाड़ी रोकने की कोशिश करता रहा।
कुछ कदम बाद उसकी सांसें लड़खड़ाईं और वह सबके सामने बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे जैसे-तैसे उठाकर अस्पताल ले गए। प्यार, उम्र और नियमों के फेर ने वहां मौजूद हर शख्स को झकझोर दिया
दरअसल 20 वर्षीय युवक और 19 वर्षीय युवती कुछ दिनों पहले घर छोड़कर चले गए थे। 2 दिसंबर को दोनों ने स्टांप पर साथ रहने का एग्रीमेंट कर लिया था। 4 दिसंबर को युवती के परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने युवती को बरामद कर थाने बुलाया।
थाने में युवती ने माता पिता के साथ नहीं रहने की बयान दिया। इधर युवक की उम्र 21 वर्ष से कम होने के कारण कानूनी रूप से साथ रहने या शादी करने का रास्ता बंद था। ऐसे में पुलिस ने प्रक्रिया के तहत युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर प्रशासक नीता परिहार युवती को लेकर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के समक्ष पहुंची। इससे पहले ही प्रेमी युवक ने जमकर हंगामा किया और कहा कि युवती के स्वजन के कहने पर प्रशासन दोनों को अलग कर देगा। हंगामें के बीच एडीएम ने युवती से बंद कमरे में बयान लिए और फिर युवती को आश्रय स्थल भेजने के आदेश दिए।
आदेश के बाद जैसे ही युवती को उज्जैन ले जाने के लिए वन स्टाप सेंटर की वैन में बैठाया तो युवक चीखने लगा। उसे मत ले जाओ, उसे मेरे से मत छीनो। वह गाड़ी के पीछे दौड़ा और फिर चक्कर खाकर बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें- सनातन धर्म इतना पसंद आया कि सानिया अली बनी सती, मंत्रोच्चार के साथ हिंदू युवक से किया विवाह
युवक की मां और बहन ने आरोप लगाया कि युवक बालिग है, दोनों एक-दूसरे से चार साल से प्यार करते हैं और कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं। फिर भी इन्हें अलग किया जा रहा है और युवती को जबरन उज्जैन भेजा गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक नीता परिहार ने बताया कि युवती 19 साल 10 माह की है और युवक 20 साल का। युवक की उम्र 21 वर्ष नहीं है, इसलिए उसे युवती के साथ भेजना कानूनन संभव नहीं है।
युवती ने अपने बयान में युवक के साथ जाने की इच्छा नहीं जताई। नियमानुसार उसे आश्रय स्थल भेजा गया है।
-डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एडीएम