
रतलाम/नामली (नईदुनिया न्यूज)। पुलिस ने नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ में नृशंस तरीके से चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या करने के तीनों आरोपितों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ टोल नाके के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से तीन चाकू भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपितों में 17 वर्षीय नाबालिग लड़का भी शामिल है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़के ने तीन वर्ष पहले युवक द्वारा अपने छोटे भाई के साथ गलत हरकत करने की रंजिश के चलते दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि रंजिश चलते तीन आरोपितों ने दो दिन पहले ग्राम पंचेड़ में आबिद मंसूरी की चाकुओं से गोदकर कर हत्या कर दी थी। मामले में नामली थाने पर आरोपित 24 वर्षीय त्रिभुवन चौहान पुत्र भंवरसिंह, 22 वर्षीय आशुतोष उर्फ भोला चूड़ावत पुत्र दिनेश निवासी पंचेड़ तथा 17 वर्षीय लड़के के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था।
आरोपितों की तलाश के लिए एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन व नामली टीआइ धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। आरोपितों की तलाश करने के दौरान सूचना मिली कि तीनों आरोपित चित्तौड़गढ़ में है। टीम ने वहां पहुंचकर उनका पता लगाया तथा निंबाहेड़ा-भीलवाड़ा हाईवे स्थित टोल नाके के पास घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मृतक आबिद ने आरोपित नाबालिक लड़के के आठ वर्षीय छोटे भाई के साथ 16 मई 2020 को झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया था। इस मामले में आबिद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। उक्त घटना के चलते नाबालिक आरोपित ने अन्य आरोपितों त्रिभुवन चौहान व आशुतोष उर्फ भोला के साथ मिलकर आबिद की चाकुओं से मारपीट कर हत्या कर दी थी।
एसपी लोढा ने बताया कि हत्या करने के बाद फरारी के दौरान आरोपित त्रिभुवन सिंह चौहान इंटनेट मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था। इस मामले में उसके खिलाफ अलग से भादंवि की धारा 505 (2) के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है और इस मामले में भी उसकी गिरफ्तारी ली गई है। आरोपितों को पकड़ने में बांगरौद चौकी प्रभारी अशोक दीक्षित चौकी, एसआइ सचिन डावर,रवींद्र मालवीय, अमित शर्मा (सायबर सेल), एएसआइ ओेपी राठौर आदि की भूमिका रही।
18 सितंबर की शाम करीब पौने सात बजे 23 वर्षीय आबिद मंसूरी पुत्र सुलतान मंसूरी निवासी ग्राम पंचेड़ पत्नी का लाड़ली बहना योजना का फार्म आनलाइन सेंटर पर भरने के लिए ग्राम पंचेड़ के चौराहे पर एक दुकान पर जा रहा था। तभी वहां तीन घेरकर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया था। उस पर अनेक वार किए गए थे। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना की खबर फैलने से गांव की दुकान व बाजार बंद हो गए थे तथा तनाव की स्थिति बन गई थी। वहीं मृतक के स्वजन व समाज जनों ने मंगलवार को नामली थाने के सामने आबिद का शव रखकर धरना देकर आरोपितों की गिरफ्तारी करने, उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने, ग्राम पंचेड़ में पुलिस चौकी स्थापित करने व मृतक के स्वजन को सुरक्षा देने की मांग की थी।