नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के सुकुलगांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बदमाश ने डकैती के इरादे से एक घर में घुसकर सो रही महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार अलसुबह करीब 2 बजे की है, जब गांव की निवासी वेदवती शुक्ला अपने घर में सो रही थीं। उसी वक्त उनके पड़ोसी संजय शुक्ला ने छत के टीन शेड हटाकर घर में प्रवेश किया। आरोपी का इरादा घर में चोरी करने का था, लेकिन महिला के जाग जाने पर उसने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला के सिर, कान और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता के बेटे राहुल शुक्ला ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं अपनी मां के चीखने की आवाज सुनकर उठा, तो मैंने देखा कि संजय शुक्ला मेरी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा था। मेरी मां के सिर, कान और गर्दन पर गंभीर चोटें आई थीं। मैंने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझ पर भी हमला करने का प्रयास किया और फिर मौके से फरार हो गया।
राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी संजय शुक्ला आदतन अपराधी है और पहले भी एक हत्या को अंजाम दे चुका है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आदतन अपराधियों पर पुलिस को और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
यह भी पढ़ें- Meerut: मामूली कहासुनी पर बेटे ने बाप को मौत के घाट उतारा, सिर पर डंडे से किए ताबड़तोड़ वार