मेरठ, ब्यूरो। मेरठ में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने कहासुनी के बाद अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में लड़के की मां ने अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल बुधवार को गांव पांची निवासी 60 वर्षीय जय सिंह तथा उनके बेटे रोहित में रात के समय शराब को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। पिता की बातें सुनकर बेटे को गुस्सा आ गया, जहां उसने अपना गुस्सा पिता पर ही उतारते हुए उनके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ऐसा होने से परिवार में हड़कंप मच गया, जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए घायल को पहले नालपुर में एनसीआर मेडिकल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।
हालांकि इसका कुछ फायदा नहीं हुआ, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही जय सिंह की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर इंस्पेक्टर धीरज सिंह का कहना है कि पिता और पुत्र के बीच झगड़ा शराब को लेकर हुआ, जहां पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। इसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'मुझसे शादी करो, अब मैं यहां से नहीं जाने वाली', प्रेमी के घर पहुंचकर युवती ने किया हंगामा, थाने में सुलझा केस