नोट : स्टाइल शीट में बॉक्स बनाने का नियम हो तो किसी पेज पर बना सकते हैं। कवियों के हॉफ कॉलम फोटो भी हैं।
- शहर के शायरों ने अपने शेरों-गीतों के माध्यम से की अमन-चैन की अपील
सागर, नवदुनिया प्रतिनिधि
नागरिकता कानून को लेकर जब देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा, आंदोलन और वाद-विवाद की खबरें आ रही हैं, ऐसे में सागर अपनी शांति की पहचान कायम किए हुए है। इस कानून को लेकर लोगों की राय भले ही पक्ष-विपक्ष में हो, लेकिन शहर की शांति सबके लिए अहम है। शहर के शायर अलग-अलग मंचों से अमन-चैन की अपील कर रहे हैं। किसी की गजलों में शांति का उद्घोष है तो किसी के गीतों में। शहर इन शायरों के लफ्जों को अपने दिल और दिमाग के साथ सुन रहा है। शहर के चार रचनाकारों ने नवदुनिया को शांति के शब्द दिए-
मसअला नाजुक बहुत है इस तरह पेश, आओ मत
जो बुझा सकते नहीं उस आग को, भड़काओ मत
दिल बड़ा रखो कि सारे गम, तुम्हें छोटे लगें
एक दिन अपना जमाना आएगा, घबराओ मत
- अशोक मिजाज बद्र
हर मुद्दे पर झंझट - झगड़ा ठीक नहीं
शांति भंग कर बेजा लफड़ा ठीक नहीं
बात-बात में आपस में तक़रार ?लत
हिंसा के रस्ते का पचड़ा ठीक नहीं
-डॉ. वर्षा सिंह
रात कैसी भी कटे, दिन में हौसला रखना
नाउम्मीदियों से तुम खूब फासला रखना
-नवीन कांगो
देश में शांति धारें रैयो ने अशांति फैलैयो
उग्र रूप धर देश की संपत विरथां नाह नसैयो
अमन चैन में खलल परे ने विश्व नीत अपनैयो
वैमनस्यता उपजे जेसें, एसें बीज न बैयो
-पं. हरगोविंद विश्व