गढ़कोटा/खुरई (नवदुनिया न्यूज)। कोरोना काल की पाबंदियां खत्म होने के बाद जिले में दो बड़े आयोजन आज से शुरू हो रहे हैं। गढ़कोटा में आज से तीन दिवसीय रहस मेला शुरू हो रहा है। जिसका शुभारंभ राज्यपाल मंगूभाई पटैल करेंगे। वहीं खुरई में होने वाले डोहेला महोत्सव में पहले दिन भजन सम्राट हंसराज प्रस्तुति देंगे।
आज से शुरू होने वाले रहस मेले का शुभारंभ राज्यपाल मंगू भाई पटैल करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। 11 मार्च को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे। रहस लोकोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने बताया कि मेले में आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। शाम 6 बजे आर्केस्ट्रा एवं बाहर से आए हुए डांस ग्रुप के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव लघु नाटक की प्रस्तुति भी होगी। देर रात बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जित्तू खरे और रानी कुशवाहा का जवाबी मुकाबला और 101 नृतकों द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। 11 मार्च को आजीविका महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं का सम्मेलन, 12 मार्च को लोक कल्याण शिविर एवं रहस मेला का समापन होगा। तीनों दिन मेले की अध्यक्षता मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा दी जाएगी। मेले की तैयारियों का जायजा अभिषेक भार्गव ने कार्यकर्ताओं के साथ लिया।
डोहेला महोत्सव की तैयारियां पूर्ण
डोहेला महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 10 मार्च से 13 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले की तैयारियों में नगर पालिका के साथ पूरा प्रशासनिक अमला जुटा है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बुधवार को तैयारियों को जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डोहेला महोत्सव के लिए किला परिसर, महाकाली टीनशेड परिसर, पुराना पशु बाजार परिसर में व्यवस्थाएं की गईं हैं एवं मेले में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रबंध किए गए हैं। किला परिसर में मुख्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। महाकाली टीनशेड परिसर में दुकानें तैयार तथा पशु बाजार परिसर में झूले एवं मनोरंजन के साधन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गईं हैं। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके लिए पांच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पंडित केसी शर्मा एक्सीलेंस स्कूल परिसर, राहतगढ़ रोड आडिटोरियम के पास, सागर रोड पर बस स्टेंड, पठारी रोड पर तालाब मंदिर के सामने, रजवांस, खैरा रोड के लिए वहां बने परिसरों में पार्किंग होगी। शाम 6 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसमें 10 मार्च को भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी, 11 मार्च को प्लेबैक सिंगर आकृति कक्कड़, 12 मार्च को महिला जुगलबंदी ग्रुप जानकी बैंड, 13 मार्च को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की प्रस्तुति होगी।