
Sagar News सागर। स्मार्ट सिटी प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही शहर की सड़कें पहली ही बारिश में दम तोड़ रही हैं। मोतीनगर के बाद संजय ड्राइव सड़क भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं शहर की दूसरी सड़कों का निर्माण भी महीनों बाद पूरा नहीं हो सका है तो कुछ नवनिर्मित सड़कों पर गड्ढे नजर आ रहे हैं।
स्मार्ट सिटी प्राधिकरण ने करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से संजय ड्राइव सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन सालों के इंतजार के बाद जैसे-तैसे इस सड़क का निर्माण पूरा हुआ, लेकिन यह पहली ही बारिश की मार नहीं झेल सकी है। शहर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन इसमें कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क के बीचों-बीच एक लंबी दरार भी आ गई है, जिस कारण दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रिक तक हो रहे हैं। यदि स्मार्ट सिटी के इंजीनियर इसमें समय रहते मुरम या फिर अन्य मटेरियल भरवा देते हैं तो यहां हादसा नहीं होगा। शहर की आधी आबादी को जोड़ने वाली इस सड़क पर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
संजय ड्राइव मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बिजली के खंभे लगे हुए हैं, जिनमें से अधिकांश बारिश के कारण बंद हो गए हैं। कुछ चालू-बंद हो रहे । एक माह में कई बार ऐसी स्थिति बन चुकी है जिससे यहां किसी न किसी खराबी के कारण सभी लाइटें बंद रहती है। अधिकारियों द्वारा यदि ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य को गंभीरता से देखा जाता तो लोगों को परेशानी नहीं होती। वहीं सड़क के कई स्थानों पर दोनों ओर लाइट लगी हैं तो कुछ जगह सिर्फ एक ही तरफ लगी है जिससे यहां हुए कार्य पर सवाल उठते रहते हैं।
मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण भी कई विरोध प्रदर्शनों के बाद शुरू हुआ पर अब तक पूरा नहीं हो सका है। यह सड़क निर्माण के दौरान ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते मोतीनगर चौराहे के पास यहां सीमेंट की सड़क के ऊपर डामर की सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन सहित कई अधिकारी भी निकलते रहे हैं, लेकिन यहां निर्माण कार्य पर कई गंभीर लापरवाही सामने आई है। वहीं शीतला माता मंदिर के पास अब भी सड़क के कुछ हिस्से पर निर्माण कार्य जारी है।
संजय ड्राइव सड़क के निर्माण कार्य के बाद अब भी यहां चैतन्य अस्पताल के पास निर्माण कार्य जारी है, लेकिन सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। यहां सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि लगातार निरीक्षण करते रहे हैं और फोटो के साथ बड़े-बड़े प्रेस नोट जारी किए गए, लेकिन सड़क की स्थिति देखकर अब विधायक और अफसर के निरीक्षणों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं जब सड़क की बदहाली सामने आ रही है तो इसके बाद भी नेताओं व अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, बल्कि कार्यक्रम व जन्मदिन विशेष पर पोस्टर लगाकर वाहवाही लूटी जा रही है।
सड़क निर्माण में अनदेखी शहर की सड़क और अच्छी बन सकती थी, लेकिन निर्माण कार्यों में कई अनदेखी की गई है। कुछ जगह तो सड़कों पर मलवा ही दवाकर उसके ऊपर सड़क बना दी जाती है। मुख्यमंत्री के आगमन पर तो सड़कें एक दिन पर बन जाती हैं, लेकिन कई जगह सड़कें महीनों बाद भी अधूरी पड़ी हैं। -सुनिता जैन, गृहिणी
संजय ड्राइव की नई सड़क में जगह-जगह क्रेक हैं। कई जगह से उखड़ने के कारण उन हिस्सों में जगह-जगह पेंच वर्क भी हुआ है। अधिकारी और नेता निरीक्षण तो करते थे, लेकिन इसके बाद भी खराब गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण किया गया। -संगीता जैन, गृहिणी
शहर की मोतीनगर सड़क एवं पीली कोठी के पास सड़क निर्माण में अनदेखी की जा रही है। मोतीनगर सड़क कुछ जगह सीमेंट की तो कुछ जगह उसके ऊपर डामर की परत चढ़ी हुई है। खराब निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़कों का पेंचवर्क कराया जाए। -मणि सिंह ठाकुर, राहगीर
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बलिदानी कालीचरण की प्रतिमा को हटवाकर चंद्रा पार्क के पास स्थापित कर दिया था, लेकिन यहां अब तक रैलिंग नहीं लगाई है। वहीं जहां से यह प्रतिमा हटाई गई थी वहां अब भी निर्माण अधूरा पड़ा है। सड़क भी अव्यवस्थित होने से यहां हादसा होने की संभावना बनी रहती है। - डा. अंकलेश्वर दुबे, अधिवक्ता