
Sagar News नवदुनिया प्रतिनिधि, सागर। दबंगों ने युवक का अपहरण कर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपितों का इतना भय और आतंक है कि मृतक के स्वजनों ने शिकायत तो दूर पुलिस को बगैर बताए गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन संदिग्ध आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जमीन कारोबार और सत्ता पक्ष से जुड़े संदिग्धों के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे गांव में उनके खिलाफ कोई बात करने तक को तैयार नहीं है। वहीं मृतक के घर के बाहर सुरक्षार्थ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। गुरुवार शाम से ही मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक से लेकर एएसपी, सीएसपी सहित आसपास के थानों की पुलिस शुक्रवार रात तक इस मामले में जुटी रही।
दरअसल कनेरादेव निवासी 35 वर्षीय निर्मल पटेल की बुधवार शाम को मौत हो गई। स्वजनों ने गुरुवार दोपहर में गांव के ही मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शाम को पुलिस को विवाद के बाद निर्मल के साथ हुई मारपीट के बाद आई चोटों के कारण उसकी मौत होने की जानकारी लगी। देर रात पुलिस अधिकारी मोतीनगर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी संग्रहित की गई।
पुलिस को पता चला कि मृतक को स्वजन बुधवार शाम को चैतन्य हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां उन्होंने बताया कि निर्मल छत से गिर गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने निर्मल का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताए गए समय का अस्पताल में लगा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें निर्मल को स्ट्रेचर में अस्पताल लाते हुए स्वजन दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मृतक के स्वजनों को रात में अभिरक्षा में लिया और मोतीनगर थाने ले आई। जहां पर उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई।
परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने गांव में ही रहने वाले संदिग्धों की तलाश की। संदिग्धों ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। इसके बाद पूरी रात मशक्कत कर शुक्रवार दोपहर तक मामले में तीन आरोपितों को अभिरक्षा में लिया गया। सत्ता पक्ष से जुड़े संदिग्ध आरोपितों से देर रात तक पूछताछ होती रही। जांच के लिए पुलिस कनेरादेव स्थित मुक्तिधाम भी गई, जहां निर्मल के अंतिम संस्कार के बाद वहां पड़ी अस्थियों के नमूने लिए गए।
गौर करने वाली बात यह है कि युवक की मौत से स्वजन इतने घबराए और दहशत में हैं कि आरोपितों का सीधे नाम तो दूर युवक की हत्या की बात तक करने से कतराते रहे। नवदुनिया की टीम मृतक निर्मल के कनेरादेव स्थित घर पहुंची। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। गलियां सूनी थी। घर में निर्मल की तीन भाभियां पत्नी और बहन थे। घर के सामने चार पुलिस कर्मी तैनात थे। जमीन कारोबार से जुड़े आरोपितों की बात तो दूर निर्मल की हत्या तक से स्वजन इंकार करते रहे। पुलिस के सहयोग की बात पर उन्होंने कहा कि पूछताछ के नाम पर पुलिस ने घर के सभी मर्दो को थाने में बैठाया है।
कनेरादेव में युवक की संदिग्ध मौत के मामले की जांच की जा रही है। स्वजनों ने बगैर सूचना के मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया। गांव के ही कुछ संदिग्ध आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। -यश बिजौरिया, सीएसपी, सागर