नईदुनिया प्रतिनिधि, मैहर। जिले के अमरपाटन के लंका टोला स्थित पटाखा बाजार में रविवार को दोपहर अचानक लगी भीषण आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से राख में बदल दिया। बताया गया कि गोयल पटाखा दुकान में ग्राहकों को पटाखों की क्वालिटी दिखाने के नाम पर डेमो के दौरान आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बावजूद इसके चार दुकानों का लाखों का माल जलकर खाक हो गया। घटना स्थल पर भगदड़ मच गई, वहीं आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के मकान और दुकानें भी खतरे में आ गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही मैहर एडिशनल एसपी चंचल नागर, एसडीएम डॉ. आरती सिंह, एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर.डी. साकेत, थाना प्रभारी विजय परस्ते, राजस्व व नगर परिषद का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। एसडीएम डॉ. आरती सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार को गहन जांच के निर्देश दिए और कहा कि “लापरवाही करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”
पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि दुकान संचालक के परिवार का सदस्य भाजपा से जुड़ा होने के कारण प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें- कोल्ड्रिफ सीरप कांड में तमिलनाडु सरकार के असहयोग पर उठ रहे सवाल, SIT जांच की रफ्तार हुई धीमी
अमरपाटन एसडीओपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगजनी के वास्तविक कारण का पता लगाया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद लापरवाह दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।