Sehore News: करोड़ों रुपए के दो हाईस्कूल भवन का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने किया भूमि पूजन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने ग्राम जैत में 5 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से बनाने वाले शासकीय हाईस्कूल भवन और बकतरा में 7 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का भूमि पूजन किया ।
Publish Date: Sat, 29 Jun 2024 03:27:10 PM (IST)
Updated Date: Sat, 29 Jun 2024 03:39:00 PM (IST)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गृह ग्राम जैत में दौरा करते हुए।सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे गृह ग्राम जैत पहुंचे हैं। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। बताया गया है कि ग्राम जैत में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान का स्वागत हुआ है।
![naidunia_image]()
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने ग्राम जैत के नर्मदा घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की नर्मदा घाट का निरीक्षण केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने ग्राम ग्राम जैत में 5 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से बनाने वाले शासकीय हाईस्कूल भवन और बकतरा में 7 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का भूमि पूजन किया । उन्हों मां नर्मदा की पूजा का पूजन भी किया। इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंंह भी मौजूद थी।