नई दुनिया प्रतिनिधि, सिवनी: जिला मुख्यालय से सात किमी दूर सीलादेही हाईवे में 8-9 अक्टूबर की रात चैकिंग के दौरान एक कार वाहन में मिले हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये का बड़ा हिस्सा का हड़पने के प्रयास में फंसी SDOP पूजा पांडे, SI अर्पित भैरम सहित अन्य पुलिस कर्मियों को बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में भारी पुलिस बल की मौजूदगी व सुरक्षा के बीच दोपहर करीब एक बजे प्रकरण में जांच करें एक्साइड दल ने गिरफ्तार 10 पुलिस कर्मियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। मासूम बेटे को साथ एसडीओपी पूजा पांडे को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया गया।
गौरतलब है कि 11 पुलिस कर्मियों पर लखनवाड़ा थाना में डकैती, अपहरण व आपराधिक षडयंत्र जैसी संगीन धाराओं में 14 अक्टूबर को दर्ज FIR मामले में IG के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल (SIT) प्रकरण में विवेचना कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन का रोमांचक वीडियो, गाड़ियों का पीछा कर दहशत में डाले पर्यटक
11 पुलिस कर्मियों में से 10 आरोपितों में निलंबित एसडीओपी पूजा पांडे, SI अर्पित भैरम, एसडीओपी कार्यालय का चालक आरक्षक रितेश वर्मा, रीडर प्रधान आरक्षक रविंद्र उइके, प्रधान आरक्षक माखन इनवाती, आरक्षक योगेंद्र चौरसिया, जगदीश यादव, गनमैन केदार बघेल,
SDOP, SI समेत 10 आरोपित पुलिस कर्मियों को न्यायालय लेकर पहुंची SIT #mpcourt #MPPolice #SIT #BREAKING pic.twitter.com/wI41YQL66o
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 15, 2025
सुभाष सदाफल व बंडोल थाना के आरक्षक नीरज राजपूत को SIT ने बुधवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर दिया है। एक अन्य आरोपित प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- MP: 3 करोड़ हवाला कांड ने हिलाया पुलिस महकमा, सिवनी में एसडीओपी समेत 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस