शहडोल में दिल दहला देने वाला हादसा: मां के सामने जिंदा जला इकलौता बेटा, कमरे से मदद के लिए लगाता रहा गुहार
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठोतिया में शनिवार तड़के एक कच्चे मकान में लगी आग में 18 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 17 Jan 2026 01:04:53 PM (IST)Updated Date: Sat, 17 Jan 2026 01:04:53 PM (IST)
आंखों के सामने राख हुआ बुढ़ापे का सहारा नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठोतिया में शनिवार तड़के एक कच्चे मकान में लगी आग में 18 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना मृतक की मां गीता पटेल की आंखों के सामने हुई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस के अनुसार गीता पटेल (45) अपने कच्चे मकान के एक कमरे में सो रही थीं, जबकि उनका बेटा अमित दूसरे कमरे में था। शनिवार तड़के करीब तीन बजे अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मां किसी तरह अपने कमरे से बाहर निकल आई और शोर मचाकर मदद मांगने लगी।
इसी दौरान बेटे के कमरे में आग फैल गई और अमित मदद के लिए चिल्लाने लगा। मां ने पड़ोसियों को जगाकर बेटे की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कमरे में भीषण आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाने और बचाने पहुंचे, तब तक मां के सामने ही उसका जवान बेटा जलकर मृत हो गया।
शव पूरी तरह झुलसी अवस्था में मिला
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लगभग पूरा कच्चा मकान जलकर खाक हो चुका था। अमित पटेल का शव पूरी तरह झुलसी अवस्था में मिला, जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मरचुरी भेजा गया।