
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल: शहडोल में 14 वर्षीय बालिका वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इसके सफल संचालन को लेकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने महात्मा गांधी स्टेडियम, गुड सेफर्ड कान्वेंट खेल मैदान, शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण खेल मैदान में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, पार्किंग, पुलिस व्यवस्था और लाइटिंग सहित सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि देशभर से आने वाले खिलाड़ियों, कोच और प्रबंधकों के लिए उचित आवास, भोजन, आवागमन व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खेल मैदानों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने और एम्बुलेंस को मौके पर उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें- 'साहब, गृहस्थी बेच रहा बेटा...', बेटे के अत्याचार से पीड़ित मां की सुन SP भावुक, थाना प्रभारी को तुरंत दिया ये आदेश
बैठक में बताया गया कि आगामी प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 528 खिलाड़ी और 132 कोच शहडोल पहुंचेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उमेश कुमार धुर्वें, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा, जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मरपाची, जिला परिवहन अधिकारी अनपा खान, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय तथा सहायक संचालक खेल रईस अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- गलत मैसेज, आपत्तिजनक बातें और ब्लैकमेल की कोशिश... Police अधिकारी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप